लखनऊ में अवैध रूप से रह रहीं थी उज्बेकिस्तानी महिलाएं, प्लास्टिक सर्जरी से बदला चेहरा, डॉक्टर और एजेंट पर एक्शन

लखनऊ में विदेशी नागरिकों की पहचान छुपाकर उन्हें भारत में अवैध रूप से बसाने का एक खतरनाक रैकेट बेनकाब हुआ है। उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को बिना पासपोर्ट और वीज़ा के रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी पहचान छुपाने के लिए लखनऊ के एक निजी डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी की थी। FRRO की कार्रवाई के बाद डॉक्टर और एक कथित एजेंट के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं में FIR दर्ज कर दी गई है, जबकि पूरे नेटवर्क की परतें अब खंगाली जा रही हैं.

Advertisement
डॉक्टर व अन्य गिरफ्तार. (Representational image) डॉक्टर व अन्य गिरफ्तार. (Representational image)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

राजधानी लखनऊ से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहीं उज्बेकिस्तान की महिलाओं की पहचान बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की जा रही थी. यह सारा खेल लखनऊ के एक निजी क्लीनिक में हो रहा था, जहां मोटी रकम लेकर डॉक्टर पहचान छुपाने में मदद करता था.

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की टीम सुशांत गोल्फ सिटी स्थित Omaxe City पहुंची. यहां एक फ्लैट से उज्बेकिस्तानी नागरिक होलिडा और निलोफर को हिरासत में लिया. उनसे जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि दोनों महिलाएं करीब दो साल पहले लखनऊ आई थीं. यहां वे बिना किसी वैध दस्तावेज यानी पासपोर्ट और वीजा के रह रही थीं.

Advertisement

इन महिलाओं की पहचान छुपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई थी. यह काम लखनऊ के डॉक्टर विवेक गुप्ता द्वारा किया गया. पूछताछ में यह भी सामने आया कि डॉक्टर ने यह सर्जरी त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा नामक एक दलाल के कहने पर और भारी रकम लेकर की थी.

यह भी पढ़ें: जिस अवैध बांग्लादेशी को भारत से पुशबैक किया गया था, ममता सरकार 4 और लोगों के साथ वापस लाई, जानिए क्या है पूरा मामला

FRRO की तफ्तीश के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर डॉ. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए FRRO की टीम पूरे रैकेट की परतें खोलने में जुट गई है.

Advertisement

पुलिस और खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस रैकेट के तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग, सेक्स रैकेट और अवैध नागरिकता जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल, हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है और डॉक्टर व एजेंट की भूमिका की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement