यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान 'बबलू' ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मुजीबुर्रहमान बीते दो सालों से लिवर कैंसर से पीड़ित थे. उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.
आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से तंग आकर सपा नेता मुजीबुर्रहमान ने अपनी जान दी है. मौके से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस का खोखा मिला है. घटना लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित मुजीबुर्रहमान के आवास पर हुई. फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
मुजीबुर्रहमान समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं संग उनकी फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, घर पर परिचितों का तांता लग गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
पारिवारिक सूत्रों की माने तो मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या करने से पहले फैमिली के व्हाट्स ऐप ग्रुप में 'आखिरी मैसेज' लिखा था. उन्होंने लिखा था कि "आप सब की मुहब्बत का बहुत शुक्रिया, दुआओं में याद रखें, अलविदा." कहा जा रहा है कि इस मैसेज को लिखने के बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी जान चली गई.
संतोष शर्मा