लखनऊ में सड़क हादसे में नेशनल प्लेयर जूली यादव की मौत, CCTV से खोजा जा रहा ट्रक चालक

लखनऊ में सुबह सड़क हादसे में राष्ट्रीय एथलीट और हॉकी प्लेयर जूली यादव की मौत हो गई. वह एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं और बैडमिंटन चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं.

Advertisement
सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार एथलीट को रौंदा - तस्वीर के दाएं तरफ़ वाली जूली यादव हैं (Photo: ITG) सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार एथलीट को रौंदा - तस्वीर के दाएं तरफ़ वाली जूली यादव हैं (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में राष्ट्रीय एथलीट और हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की मौत हो गई. जूली एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई के एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं और रविवार को वहां आयोजित होने वाली आठ शाखाओं की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं.

जूली सुबह स्कूल पहुंचीं लेकिन वहां पता चला कि उनका मोबाइल फोन घर पर छूट गया है. इसलिए वह अपनी होंडा शाइन बाइक से मोबाइल लेने घर लौटने लगीं. जैसे ही वह मौदा मोड़ के पास पहुंचीं, एक सिलेंडर से लदा ट्रक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारा. इतनी जोरदार टक्कर के कारण जूली सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया.

Advertisement

आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मौत घोषित कर दी. जूली के परिवार में मातम छा गया. उनके पिता अजय यादव और मां बेसुध हैं. परिजन बताते हैं कि जूली हमेशा दूसरों की मदद करती थीं और खूब मिलनसार थीं.

एलपीएस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह ने कहा कि जूली अप्रैल में स्कूल में शामिल हुई थीं और चैंपियनशिप की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पारा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी ट्रक की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कॉलेज से लौट रहा था 11वीं का छात्र... सीनियर्स ने ऑटो रुकवाया और धारदार हथियार से कर दिया हमला

दुर्घटना की वजह और प्रतिक्रिया

Advertisement

जूली यादव की बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही जान चली गई. आसपास के लोग और पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं.

परिवार का शोक और स्कूल की प्रतिक्रिया

परिवार काफी टूट गया है और स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले में संवेदनशील व्यवहार किया है.

कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा मांग

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement