लखनऊ के ओशोनगर में लगी भीषण आग... 200 से ज्यादा झोपड़ियां खाक, सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ हादसा

लखनऊ के ओशोनगर इलाके में भीषण आग लग गई, जिसने लगभग 200 से 250 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. कई गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए. दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है. प्रशासन ने राहत कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है.

Advertisement
लखनऊ के ओशोनगर में लगी भीषण आग. (Screengrab) लखनऊ के ओशोनगर में लगी भीषण आग. (Screengrab)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ओशोनगर इलाके में भीषण आग ने भारी तबाही मचाई. आग की लपटों ने पलक झपकते ही करीब 200 से 250 झोपड़ियों को चपेट में ले लिया. कई सिलेंडरों के फटने से धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया. राहत और बचाव कार्य जारी है.ट

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित ओशोनगर इलाके में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 200 से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं.

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर कृष्णा नगर और आलमबाग थानों की पुलिस फोर्स पहुंची. दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab: खेत में लगी भीषण आग, बाइक सवार दो दोस्तों में एक जिंदा जला, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई थी, लेकिन तेज हवा के कारण वह तेजी से फैलती चली गई. इस दौरान कई गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए, जिससे आग और भड़क उठी. राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि नुकसान का आकलन जारी है.

Advertisement

आग की सूचना मिलते ही पार्षद देवेंद्र यादव और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की. पार्षद ने कहा कि कई परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया है, उन्हें तत्काल भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की जरूरत है. आग के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन ने एक जांच समिति गठित करने के संकेत दिए हैं.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: अंकित मिश्रा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement