लखनऊ: नाबालिग लड़की को किडनैप कर ले जा रहे थे बदमाश, रास्ते में खत्म हुआ पेट्रोल, फिर...

लखनऊ के गोमतीनगर में दो युवकों ने 14 साल की बच्ची को स्कूटी पर जबरन बैठाकर किडनैप करने की कोशिश की. विरोध करने पर उसे चाकू से धमकाया गया. लेकिन स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने पर बच्ची भाग निकली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
स्कूटी से नाबालिग को किडनैप करने की कोशिश  (Photo: Representational) स्कूटी से नाबालिग को किडनैप करने की कोशिश (Photo: Representational)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. 14 साल की बच्ची को दो युवकों ने जबरन स्कूटी पर बैठाकर अगवा करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे बच्ची को भागने का मौका मिल गया.

पीड़िता की बुआ ने बताया कि उनकी भतीजी लक्ष्मी मार्केट में काम करती है. शनिवार को दुकान मालिक ने उसे किसी काम से बाहर भेजा था. रास्ते में गांव के ही दो युवक भूरिया और पटरा आए और किशोरी को जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा लिया. जब बच्ची ने विरोध किया तो उसका मुंह बंद कर दिया गया और चाकू दिखाकर डराया गया.

Advertisement

14 साल की बच्ची को किडनैप की कोशिश 

कुछ देर बाद शाम करीब चार बजे एक अनजान नंबर से सूचना मिली कि बच्ची फैजाबाद रोड पर रोती हुई मिली है. राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक उसे ले जा रहे थे, तभी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया. इसी बीच बच्ची ने मौका देखकर खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकली.

पुलिस ने दोनों  आरोपियों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही गोमतीनगर पुलिस हरकत में आई. इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी भूरिया और पटरा को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement