लखनऊ का इनकम टैक्स ऑफिस बना अखाड़ा... ज्वाइंट कमिश्नर पर FIR, महिला IPS के पति ने लगाए गंभीर आरोप

UP News: लखनऊ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में दो आईआरएस अधिकारियों के बीच हुई मारपीट का मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है. डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि ट्रांसफर और विभागीय जांच को लेकर हुए विवाद में हमला कर दिया.

Advertisement
लखनऊ में आईआरएस अफसर पर हमला. (Screengrab) लखनऊ में आईआरएस अफसर पर हमला. (Screengrab)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

UP News: लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इनकम टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की तहरीर पर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

पुलिस के मुताबिक, दोनों आईआरएस अधिकारी हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर पहले गिलास से हमला किया, फिर गला दबाया और जूते से वार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: आयकर विभाग में मारपीट, असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने IRS अधिकारी गौरव गर्ग को पेपर वेट से मारा, जानें वजह

एफआईआर में एक पुराने विवाद की भी जानकारी दी गई है. फरवरी 2025 में बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान योगेंद्र मिश्रा ने टीम में खेलने और कप्तान बनाए जाने का दबाव बनाया था. विरोध होने पर योगेंद्र मिश्रा ने फाइनल मैच के दौरान पिच पर लेटकर हंगामा किया और साथी अधिकारियों को गालियां दी थीं. इसके चलते विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया था.

गौरव गर्ग का आरोप है कि गुरुवार को योगेंद्र मिश्रा लखनऊ स्थित इनकम टैक्स कार्यालय पहुंचे और उनसे ट्रांसफर रद्द करवाने व विभागीय जांच समाप्त करने का दबाव बनाने लगे. इनकार करने पर उन्होंने अचानक हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, घायल अधिकारी को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है. फिलहाल, योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और विभागीय स्तर पर भी जांच संभव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement