शेयर ट्रेडिंग, फर्जी बैंककर्मी और रेंटल फ्रॉड... लखनऊ में साइबर जालसाजों ने 3 लोगों से ठगे 20 लाख रुपये

यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग-अलग तरीकों से झांसा देकर कुल 20.93 लाख रुपये उड़ा लिए गए. कोई शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे के लालच में फंसा, तो किसी से किराये पर घर लेने के नाम पर बैंक डिटेल लेकर ठगी हुई. वहीं एक पीड़ित को फर्जी बैंक कॉल ने लूट लिया.

Advertisement
लखनऊ में 20.93 लाख की साइबर ठगी. (Representational image) लखनऊ में 20.93 लाख की साइबर ठगी. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक बार फिर लोगों को अपने झांसे में लेकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. शहर के तीन अलग-अलग इलाकों के लोगों से शेयर ट्रेडिंग, मकान किराये पर दिलाने और खुद को बैंककर्मी बताकर ठगी की गई. ठगों ने कुल 20.93 लाख रुपये हड़प लिए. ठगी के शिकार हुए लोगों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चौक के बाग टोला के रहने वाले व्यापारी सुमित टंडन को वॉट्सएप पर आयरन एफएक्स इंटरनेशनल ग्रुप में ट्रेडिंग करने का मैसेज मिला था. संपर्क करने पर नेहा गुप्ता नाम की युवती ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया. सुमित उसकी बातों में आकर 23 दिनों में सात बार में कुल 10.50 लाख रुपये इनवेस्ट कर चुके थे. जब सुमित को 60 लाख रुपये का प्रॉफिट दिखाया गया और उन्होंने पैसा निकालना चाहा तो जालसाज टैक्स के नाम पर और रुपये मांगने लगे. इनकार करने पर सुमित को ब्लॉक कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट के नाम पर 14.73 लाख की साइबर ठगी, बोकारो पुलिस ने इंदौर से तीन शातिर ठगों को दबोचा

वहीं अलीगंज सेक्टर-जे के रहने वाले 92 वर्षीय जगदीश चंद्र कुकरेती ने मैजिक ब्रिक्स पर अपना घर किराये पर देने के लिए ऐड डाला था. इस बीच उन्हें एनएसजी कमांडो आशीष कुमार पहाड़ी बनकर एक शख्स ने कॉल किया और घर किराए पर लेने की बात कही. भरोसे में लेकर जालसाज ने उनसे बैंक डिटेल्स ले लीं और उनके खाते से 12 बार में कुल 5.38 लाख रुपये उड़ा दिए.

Advertisement

इसी तरह गोमतीनगर विस्तार के शालीमार विस्टा के रहने वाले कृष्णकांत त्रिवेदी से एक शख्स ने खुद को पीएनबी बैंक का कस्टमर केयर कर्मी बताकर संपर्क किया. उसने उनके अकाउंट में तकनीकी दिक्कत बताकर बैंक डिटेल्स हासिल कर लीं और उनके खाते से 5.5 लाख रुपये निकाल लिए.

इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक, तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस साइबर ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि लोग किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और बैंकिंग या निवेश संबंधी जानकारी साझा करने से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement