लखनऊ: कट्टा और देसी बम लेकर आए थे, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा...दूल्हे के पिता ने सुनाई यूनिवर्सिटी के छात्रों की उपद्रव की आपबीती

लखनऊ की एक शादी में छात्रों ने जमकर बवाल मचाया. छात्रों की हरकत से आहत दूल्हे के पिता ने कहा अगर उन्हें खाना ही खाना था तो खा लेते, मारपीट और बवाल करने की क्या जरूरत थी. शादी की तैयारियों को तहस-नहस कर दिया. मेहमानों को भी घायल कर दिया. 

Advertisement
लखनऊ की शादी में बवाल (सांकेतिक फोटो) लखनऊ की शादी में बवाल (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

लखनऊ में एक शादी समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. मैरिज हॉल युद्ध का मैदान बन गया. छात्रों की हरकत से आहत दूल्हे के पिता ने कहा अगर उन्हें खाना ही खाना था तो खा लेते, मारपीट और बवाल करने की क्या जरूरत थी. शादी की तैयारियों को तहस-नहस कर दिया. मेहमानों को भी घायल कर दिया. आखिर में सब खाना धरा का धरा रह गया. मेहमानों ने किसी तरह जान बचाई. 

Advertisement

दूल्हे के पिता मनोज सोनकर ने आगे कहा कि हम सभी लोग बारात में नाचते-गाते जा रहे थे. अचानक से काफी लड़के वहां आ गए. फिर उन्होंने हम सभी को पीटना शुरू कर दिया. हम पूछते रहे कि हुआ क्या है? कौन हो तुम? मगर लड़के आते गए और मारपीट करते गए. इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई. उनके गहने भी लूट लिए गए.

वहीं, दूल्हे के भाई का कहना है कि ये सभी लड़के अपने साथ कट्टा और देसी बम लेकर आए थे. हमने उनको रोकने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं माने. छात्रों ने कट्टे और देसी बम भी चलाए. पुलिस के सामने भी हंगामा करते रहे. 

कथित तौर पर आरोपी छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी के थे. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत दर्ज कर ली है. उधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी हुई है, जो भी हुआ है, देखा जाएगा कि आखिर इसमें कौन-कौन शामिल थे. 

Advertisement

एसीपी नॉर्थ जोन नेहा त्रिपाठी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे जिसके बाद बारातियों से उनका विवाद हो गया. इस दौरान उनकी आपस में मारपीट हुई. हालांकि, मामले को सुलझा दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, इस घटना से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग काफी सहमे हुए हैं. उन्होंने दोषियों पर सख्त एक्शन की मांग की है. उनका कहना है कि किसी तरह हम लोगों ने जान बचाई है. ऐसे में शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं. 

---- समाप्त ----
इनपुट- आशीष श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement