लखनऊ के मलिहाबाद में सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर पर रेड, कारतूस और असलहों का जखीरा बरामद

बीती रात मलिहाबाद कस्बे में देसी हकीम की आड़ में असलहों और वन्यजीवों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े सलाउद्दीन के घर में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किए.

Advertisement
सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर में मिला हथियारों का जखीरा सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर में मिला हथियारों का जखीरा

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किए हैं. मलिहाबाद इलाके में छापेमारी के दौरान एक घर से सैकड़ों की संख्या में कारतूस और कई खतरनाक असलहे जब्त किए गए. जहां से ये हथियार बरामद हुए वो सलाउद्दीन उर्फ लाला नाम के व्यक्ति का घर है. 

जानकारी के मुताबिक, बीती रात मलिहाबाद कस्बे में देसी हकीम की आड़ में असलहों और वन्यजीवों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े सलाउद्दीन के घर में पुलिस ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी कई घंटे चली. मलिहाबाद और रहीमाबाद की पुलिस के साथ एसटीएफ टीम ने छापेमारी में सलाउद्दीन के घर से भारी मात्रा में कारतूस, असलहे के साथ-साथ कई वन्य जीवों के अवशेष भी बरामद किए. 

Advertisement

सलाउद्दीन के पास से कुल 16 बंदूक और 148 कारतूस बरामद हुए. बरामद 16 बंदूक में 7 एयरगन और 9 पिस्टल हैं. उसके घर से हिरन की खाल समेत अन्य वन्य जीव अवशेष भी मिले हैं. पूछताछ में सलाउद्दीन मर चुके हथियार सप्लायर का नाम ले रहा है. रात भर की पूछताछ में सलाउद्दीन खुद को दिल का मरीज बताकर गुमराह करता रहा.

मामले में जानकारी देते हुए लखनऊ पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सलाउद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में बड़ी मात्रा में हथियार जमा कर रखे हैं. जिसके बाद 25 जून की रात को मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थानों की फोर्स के साथ एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए. घंटों चली कार्रवाई के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में ले लिया गया. घर से कारतूस, अवैध असलहे, असलहे बनाने का सामान बरामद हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement