उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को जंगल में दफ्न कर दिया. शहर के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले अपने जीजा राहुल का अपहरण किया और बाद में पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद राहुल का शव सरोजनीनगर के पिपरसंड इलाके के जंगल में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया गया.
इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश तब हुआ जब मां सविता साहू ने बेटे के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कहानी में जो परतें खुलीं उसने सबको चौंका कर रख दिया. जांच के दौरान सामने आया कि राहुल को आखिरी बार उसके साले गुलशन यादव और तीन दोस्तों सूरज रावत, सूरज गुप्ता और लवकुश यादव के साथ देखा गया था.
8 जून की सुबह ई-रिक्शा चालक 24 साल का राहुल साहू ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. जब तीन दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने सूरज गुप्ता और सूरज रावत को हिरासत में लिया. शुरुआत में दोनों गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल कर लिया कि उन्होंने ही राहुल की हत्या की है.
आरोपियों ने बताया कि राहुल की पहले बेरहमी से पिटाई की गई फिर उसका गला घोंटकर उसे मार डाला गया. हत्या के बाद शव को सरोजनीनगर के जंगल में दफना दिया गया. पुलिस ने बुधवार देर शाम उसी गड्ढे से राहुल का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पुलिस को इस हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश का शक है. दरअसल, करीब एक साल पहले राहुल ने मंजू से लव मैरिज की थी जिससे उसका साला गुलशन यादव खुश नहीं था. शादी के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. मां ने इसी रिश्ते को लेकर गुलशन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीपी कृष्णानगर के मुताबिक, हत्या की असली वजह की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले से पूरी तरह पर्दा उठेगा.
आशीष श्रीवास्तव / अंकित मिश्रा