लखनऊ: बीजेपी महिला नेता से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़, आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट पर बनाया था फर्जी प्रोफाइल

लखनऊ में बीजेपी की महिला बूथ अध्यक्ष से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने विवाह पोर्टल पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला को फंसाया. कई बार अश्लील हरकतें कीं और सगाई से पहले धमकी दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत (Photo: Representational) शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

राजधानी लखनऊ में बीजेपी की एक महिला बूथ अध्यक्ष से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिकायत के अनुसार, अर्जुनगंज दयानंदपुरम निवासी दीपा कश्यप, जो बीजेपी की मौजूदा बूथ अध्यक्ष हैं, उनकी मुलाकात विवाह पोर्टल पर हर्षवर्धन कश्यप नाम के युवक से हुई. आरोपी ने खुद को चिनहट निवासी और मारुति कंपनी में असिस्टेंट सर्विस मैनेजर बताया और दावा किया कि वह तलाकशुदा है. बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.

Advertisement

महिला बूथ अध्यक्ष से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़

13 जून को पहली मुलाकात के दौरान आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर गलत तरीके से छुआ. 5 जुलाई को फिर मिलने आया और इंगेजमेंट की तारीख 12 जुलाई बताने के बहाने दोबारा अश्लील हरकत की.

11 जुलाई को, सगाई से एक दिन पहले, उसने व्हाट्सऐप कॉल पर धमकी दी कि सारे मैसेज और फोटो डिलीट कर दो, वरना जान से मार दूंगा. इसके बाद उसने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया

पीड़िता ने जब आरोपी के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला कि वह अपनी मां और बच्चों के साथ पुस्तैनी मकान में रहता है. विवाह पोर्टल पर उसकी आईडी और पता भी फर्जी था. पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन कश्यप के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement