उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के मामले में महिला, उसके पति और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान धनवंत के रूप में हुई है, जो 23 मई से लापता था.
पुलिस को पुरकाजी थाने में धनवंत के लापता होने की शिकायत मिली थी. जांच में पता चला कि धनवंत सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव गया था. वहां से लौटकर वह कभी घर नहीं पहुंचा. पुलिस ने जब अंबेहटा गांव की सुषमा, उसके पति रविंद्र और भतीजे अंशुल से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.
पति और भतीजे के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका धनवंत से पूर्व में प्रेम संबंध था. एक साल पहले दोनों अलग हो गए थे, लेकिन धनवंत बार-बार मिलने का दबाव बनाता था. इसकी जानकारी जब रविंद्र को हुई तो उसने पत्नी और भतीजे के साथ मिलकर धनवंत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
साजिश के तहत सुषमा ने 23 मई को फोन कर धनवंत को बुलाया. रविंद्र और उसके साथियों ने हथौड़े से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर कुटेसरा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और एक की तलाश जारी है. मामले में बीएनएस की धारा 103 और 228 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
संदीप सैनी