चपरासी से इश्‍क...पति को पहले दी नशे की गोलियां, फिर प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला

बाराबंकी में एक महिला ने स्कूल के चपरासी के इश्क में पड़कर अपने सुहाग को ही उजाड़ दिया. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पति को पिला दी. फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का नामजद एफआईआर दर्ज करा दी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में महिला और चपरासी प्रेमी. पुलिस की गिरफ्त में महिला और चपरासी प्रेमी.

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पत्नी ने चपरासी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश तालाब में फेंक दी. साथ ही गांव के ही कुछ लोगों पर पति के हत्या का नामजद एफआईआर दर्ज करा दी. मगर, ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

मामला बदोसराय के गांव हजरतपुर का है. यहां के रहने वाले कैलाश का शव 18 जून को खुर्द मऊ के तालाब किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के अंशु कुमार और तिलकराम पर रंजिश में हत्या का एफआईआर दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस को दो महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे. 

पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था पति

इसमें सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार दिखा और वारदात की रात मृतक की पत्नी व उसके बीच 17 बार फोन पर बात करना शामिल था. पुलिस के मुताबिक, कैलाश की पत्नी रेनू के काफी दिनों से राम कुमार यादव से अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले कैलाश ने पत्नी को राम कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने पत्नी को पीटा था. 

Advertisement

गला दबाकर और पाना से सिर पर वार कर पति की हत्या

इससे क्षुब्ध होकर रेनू ने प्रेमी के साथ मिलकर कैलाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 17 जून को रेनू ने कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने राम कुमार के पास चलने के लिए कहा. क्योंकि वह इंटर कॉलेज में चपरासी है. बदोसराय पहुंचने पर पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली देकर पति को पिला दिया. फिर कार में बैठा दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर कैलाश का गला दबाया और पाना से सिर पर वार कर हत्या कर दी. 

मृतक की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार- पुलिस

मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू और किंतूर निवासी उसके आशिक राम कुमार यादव उर्फ गुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से शव फेंके जाने में प्रयुक्त कार और आला कत्ल बरामद किया है. यह ब्लाइंड मर्डर था, जिसकी छानबीन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement