Noida Traffic Advisory: वोटिंग डे पर नोएडा के ट्रैफिक पर असर, ये सड़कें रहेंगी बंद, पहले देख लें डायवर्टेड रूट

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी वाहनों को छोड़कर हर तरह के वाहनों को फूल मंडी परिसर के आसपास की आंतरिक सड़कों पर जाने से रोक दिया जाएगा.

Advertisement
Noida Traffic Advisory Noida Traffic Advisory

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

2024 के महारण का आज दूसरा दौर है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर कहीं लंबी कतारें हैं . आज यूपी की 8 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इसमें NCR के नोएडा और गाजियाबाद में भी मतदान हो रही है. मतदान के चलते आज नोएडा के कई रूट्स पर असर देखने को मिल सकता है. इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी वाहनों को छोड़कर हर तरह के वाहनों को फूल मंडी परिसर के आसपास की आंतरिक सड़कों पर जाने से रोक दिया जाएगा. चुनाव के बाद फूल मंडी में ईवीएम को रखा जाएगा.

ये सड़कें बंद

>फूल मंडी तिराहे से सेक्टर 88 कैंट आरओ चौक (फूल मंडी के गेट नंबर 3, 4 और 2 के सामने) तक की सड़क बंद रहेगी. इस रूट पर सिर्फ सरकारी वाहनों की आवाजाही की ही इजाजत होगी. चुनाव के दिन, सुबह 7:00 बजे से आधी रात तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा.

>भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहा/एनएसईजेड की ओर जाने वाले डीएससी रूट पर हर तरह के मालवाहनों की आवाजाही सूरजपुर जाने वाले वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगी. 

यह भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के बीच 40 डिग्री पहुंचेगा पारा, मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट

Advertisement

>सूरजपुर की ओर जाने वाले सभी मालवाहनों की आवाजाही पंचशील/एल्डिको सेक्टर 93 से सेक्टर 83 (याकूबपुर), सेक्टर 87 (नयागांव) और सेक्टर 88 (कैंट आरओ) चौक, एनएसईजेड/फेज-2 तक जाने वाले मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगी.

>सोखरका, सेक्टर 78 से डीएससी मार्ग के रास्ते काकराला फेज-2 की ओर जाने वाले मालवाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी जाएगी.

ट्रैफिक डायवर्जन 

>सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड के रास्ते फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले हर तरह के मालवाहनों के लिए यातायात आवागमन को इंडस्ट्रियल एरिया रोड इकोटेक-3 के रास्ते तिराहा रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

>भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से डीएससी रूट पर जाने वाले सूरजपुर जाने वाले यातायात को गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक से निकाला जाएगा.

>फूल मंडी तिराहे से सेक्टर-88 चौक तक की सड़क बंद रहेगी. इस रूट पर ट्रैफिक को लावा कंपनी चौक से होते हुए कोतवाली फेज-2 तिराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement