उत्तर भारत में कहर बनकर बरसी आकाशीय बिजली... यूपी-गुजरात में 17 से अधिक मौतें, कई घायल, मवेशियों की भी गई जान

उत्तर प्रदेश और गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से 17 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले यूपी में कई जिलों में मासूमों, किशोरियों और किसानों की जान गई है. राजकोट में एक व्यक्ति और 14 बकरियों की मौत हुई. मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर की घटना पर दुख जताया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश और गुजरात में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम का कहर लोगों पर भारी पड़ गया. प्रदेश के कई जिलों में मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत नहीं, बल्कि मौत बनकर आई. आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 17 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग झुलस चुके हैं. कई जगह मवेशियों की भी मौत हुई है और फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

13 वर्षीय बच्ची की मौत, दो मासूम झुलसे

गोरखपुर के भरपही गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय खुशबू, पुत्री फेंकन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पास में मौजूद 10 वर्षीय अजय और 6 वर्षीय ज्योति, पुत्र-पुत्री सागर भुज झुलस गए. दोनों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: परिवार खाना खा रहा था, तभी गिरी आकाशीय बिजली... पलभर में धधक उठा घर, सबकुछ जलकर खाक, Video

बिजनौर- तीन की मौत,बच्ची नाले में बहकर लापता

बिजनौर जिले में मानसून की पहली तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई. दूसरी ओर बारिश के पानी में नहाने गई एक बच्ची उफनते नाले में बह गई. यह घटना थाना किरतपुर क्षेत्र के राघगान इलाके की है. बच्ची की तलाश अभी भी जारी है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

यमुनानगर- पूरा परिवार बिजली की चपेट में

यूपी के यमुनानगर जिले के बारा इलाके के ग्राम सभा सोनबरसा में देर रात करीब 12 बजे एक घर पर बिजली गिर गई. इस हादसे में वीरेंद्र वनवासी, उनकी पत्नी पार्वती और दोनों बेटियां राधा व करिश्मा की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

औरैया- किशोरी समेत तीन की मौत, दो झुलसे

औरैया जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें 16 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल है. इसके अलावा, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और दो मवेशियों की भी मौत हो गई है. झुलसे हुए लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.

गुजरात- राजकोट और पंचमहाल में तबाही

गुजरात के राजकोट शहर में तेज बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वीरडावाजड़ी गांव में बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई. पंचमहाल जिले के हालोल तहसील के कंटेली गांव में बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ.

संभल- खेत में काम कर रहे लोगों पर गिरा कहर

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपुर डांडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए. खेत में मैंथा की फसल काटते समय यह हादसा हुआ. झुलसे हुए लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement