वाराणसी में वकीलों ने दारोगा और सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कचहरी में PAC तैनात, जानिए बवाल की वजह

वाराणसी में वकीलों ने एक दारोगा और कुछ सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना के बाद दारोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह विवाद एक पुराने केस से जुड़ा है, जिसमें दारोगा पर एक वकील के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप था.

Advertisement
वकीलों की पिटाई से घायल पुलिसकर्मियों से मिलते अधिकारी (Photo- ITG) वकीलों की पिटाई से घायल पुलिसकर्मियों से मिलते अधिकारी (Photo- ITG)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

वाराणसी की कचहरी में बड़ागांव थाने से आए एक दारोगा और सिपाहियों की पिटाई से मामला गरमा गया है. यह घटना 16 सितंबर की है, जब दोपहर में वकीलों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान दरोगा मिथिलेश प्रजापति को गंभीर चोटें आईं और कुछ सिपाही भी घायल हुए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मारपीट होते साफ दिख रही है. 

Advertisement

बवाल के पीछे की कहानी

पिटाई की वजह एक पुरानी घटना थी, जिसमें दारोगा ने कथित तौर पर एक वकील के साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. इसका बदला लेने के लिए वकीलों ने घात लगाकर कचहरी में दारोगा पर हमला कर दिया. 

बताया जा रहा है कि पिटाई का कारण एक पुराना जमीनी विवाद था, जिसमें दारोगा मिथिलेश प्रजापति ने एक वकील को हिरासत में लिया था. आरोप है कि उस दौरान दारोगा ने वकील के साथ न केवल बदतमीजी की थी बल्कि मारपीट भी की थी. इसी बात से नाराज वकीलों ने दारोगा को सबक सिखाने की ठान ली थी. जब दारोगा एक मुल्ज़िम को लेकर कचहरी पहुंचे, तो वकीलों ने उन्हें देखते ही घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. 

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

पिटाई के बाद दारोगा की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें पहले दीनदयाल अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स, डीआईजी शिवहरी मीणा और डीएम सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने वकीलों से परिसर खाली करने की अपील की और हालात को शांत करने की कोशिश की. बनारस बार और सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया. देखें वीडियो- 

Advertisement

तनाव के बाद शांत हुआ माहौल

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ, लेकिन कचहरी परिसर में तनाव बना रहा. सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. डीआईजी और डीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारियों ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement