बहराइच में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार, क्रेटा कार से हो रही थी सप्लाई

देवीपाटन मंडल के सहायक औषधि आयुक्त ने बहराइच के दरगाह क्षेत्र के सलारगंज में मोहम्मद अली के घर छापा मारकर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल की बड़ी खेप पकड़ी. इस अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अवैध सप्लाई में इस्तेमाल हो रही लखनऊ नंबर की एक ब्लैक क्रेटा कार भी बरामद हुई है, जिसमें नारकोटिक प्रकार की दवाएं मिली हैं.

Advertisement
बहराइच में अवैध प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ कार्रवाई (Photo- ITG) बहराइच में अवैध प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ कार्रवाई (Photo- ITG)

राम बरन चौधरी

  • बहराइच ,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अवैध प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. देवीपाटन मंडल के सहायक औषधि आयुक्त मुकेश जैन को लखनऊ स्थित कार्यालय औषधि प्रशासन आयुक्त से कोडीन युक्त सिरप खरीदे जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के सलारगंज में मोहम्मद अली के घर पर छापेमारी की गई. टीम ने वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल बरामद किए. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति फरार चल रहा है. 

Advertisement

सप्लाई के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल

छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के लिए प्रयोग में लाई जा रही एक ब्लैक कलर की क्रेटा कार भी पकड़ी गई. इस कार पर लखनऊ परिक्षेत्र का वाहन नंबर अंकित है. सहायक आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि कार में नारकोटिक प्रकार की औषधियां मिली हैं, इसलिए इसे साक्ष्य के रूप में लिया गया है.  

नारकोटिक प्रकार की औषधियों के सेवन से 'सीडिएशन' पैदा होता है, जो धीरे-धीरे लत का रूप ले लेता है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता चल सके. 

ड्रग विभाग ने अपनाया सख्त रुख

सहायक आयुक्त ने बताया कि एक व्यक्ति की तलाश करने पर पता चला कि उसका फर्म लाइसेंस लंबे समय से कार्यरत नहीं है. उनसे दवाओं की बिक्री के बारे में पूछताछ की गई. इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि यह काला कारोबार कितना फैला है.  

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप के प्रयोग से 22 बच्चों की मौत के बाद यूपी का औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबंधित दवाओं को लेकर बेहद सख्त हो गया है. बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कंपनी का लाइसेंस रद्द कर मालिक को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement