बेटे को हो गई जेल तो आहत पिता ने दे दी जान... अंतिम संस्कार में हथकड़ी वाली तस्वीरें वायरल होने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बेटे को जेल भेजे जाने से आहत पिता ने आत्महत्या कर ली. अब यह मामला तूल पकड़ रहा है. अंतिम संस्कार के दौरान बेटे की हथकड़ी वाली तस्वीरें वायरल हुईं तो जनआक्रोश बढ़ गया. इस मामले को लेकर SP ने जांच अधिकारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
हथकड़ी में पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा बेटा. (Photo: Screengrab) हथकड़ी में पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा बेटा. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • ललितपुर,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बेटे के जेल जाने से आहत होकर एक पिता ने आत्महत्या कर ली. यह मामला सामने आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सदर कोतवाली में पदस्थ जांच अधिकारी SI कमलेश कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. 

इसके बाद जब पिता के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बेटे शिवम राठौर को 2 घंटे के लिए पैरोल पर लाया गया तो अंतिम संस्कार के दौरान भी आरोपी शिवम राठौर की हथकड़ी को नहीं खोला गया. 

Advertisement

इसकी वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो आम लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर आए शिवम राठौर की सुरक्षा में लगे 5 पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया है. इस मामले में जांच के लिए ASP कालू सिंह को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Shamli: मजदूरी मांगने गए दंपती की मंदिर में पिटाई, फिर थाने में पुलिस ने दी थर्ड डिग्री

ललितपुर में फाइनेंस कंपनी और लोगों के साथ 1 करोड़ 80 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें शिवम राठौर और उसके पिता लक्ष्मीनारायण राठौर पर रबर की मुहर बनाने का आरोप लगा था. पुलिस ने शिवम राठौर को फर्जी मुहर बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

इसी बात से आहत होकर शिवम के पिता लक्ष्मीनारायण राठौर ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस घटना के बाद जिले में पुलिस के खिलाफ लगातार जन आक्रोश है. इस पूरे मामले् को लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों सहित तमाम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

SP मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि फाइनेंस कंपनी से जड़े मामले में एक आरोपी के पिता ने आत्महत्या कर लिए जाने की घटना हुई है. मेरी परिजनों से वार्ता हुई है. इसमें बताया गया कि विवेचक कमलेश प्रजापति और एक आरक्षी विवेक राठौर ने परिजनों से दुर्व्यवहार किया था, उन्हें तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पैरोल पर आए शिवम राठौर की सुरक्षा में जो तैनात थे, उनके द्वारा जो हथकड़ी नहीं खोली गई, उसमें पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को दी गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: मनीष सोनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement