UP: ड्यूटी से लौट रहे सब इंस्पेक्टर की बाइक को अवारा सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी से लौटते समय उनकी बाइक आवारा सांड से टकरा गई. गंभीर रूप से घायल एसआई को पहले सीएचसी और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की मौत सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की मौत

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खिरी,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में रात के समय गश्त से लौट रहे एक सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक कस्बा मोहम्मदी में सड़क पर खड़े एक आवारा सांड से टकरा गई.

मृतक सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला थाना मोहम्मदी में तैनात थे. वह रविवार रात शंकरपुर पिकेट से गश्त के बाद वापस थाने लौट रहे थे. कस्बे के पास अचानक एक आवारा सांड सामने आ गया, जिससे बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमेश चंद्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

गश्त से लौट रहे सब इंस्पेक्टर को सांड ने मारी टक्कर 

घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत

एडिशनल एसपी ईस्ट पवन कुमार गौतम ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसा पूरी तरह आकस्मिक था और विभाग ने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया है. इस घटना ने एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या और उनकी वजह से होने वाले हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement