'कहीं तो कमीशन मत खाओ', लखीमपुर खीरी में खराब सड़क बनती देख भड़के BJP विधायक

लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने शारदा नगर में बन रही सड़क को लेकर गंभीर सवाल उठाया. दरअसल, जब वे किसी मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे तो वहां गाड़ी से उतरते ही उनका जूता सड़क से चिपक गया. जूता खींचने लगे तो तारकोल और कंक्रीट के टुकड़े उनके जूते से चिपक गए. इस पर विधायक ने ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई और अधिकारियों से कहा कि कहीं तो कमीशन मत खाओ.

Advertisement
खराब सड़क को देख गुस्साए विधायक. खराब सड़क को देख गुस्साए विधायक.

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर में बन रही एक सड़क को लेकर लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने गंभीर सवाल उठाया है. दरअसल, योगेश वर्मा शारदा नगर में सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग बैठक करने पहुंचे थे. यहां जैसे ही वह गाड़ी से उतरे तो उनका जूता सड़क से चिपक गया. जूता खींचने लगे तो तारकोल और कंक्रीट के टुकड़े उनके जूते से चिपक गए. इससे पता लगा कि सड़क को अच्छे से नहीं बनाया जा रहा है.

Advertisement

यह सब देखते ही बीजेपी विधायक योगेश वर्मा आगबबूला हो गए. उन्होंने सड़क बनाने वाले ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई और कहा कि ऐसे सड़क बनाई जाती है? उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि कहीं तो कमीशन मत खाओ. बता दें, यह सड़क शारदा नगर कॉलोनी से स्टेट हाइवे तक बनाई जा रही है. 

'आजतक' की टीम ने जब इस बारे में विधायक योगेश वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यहां सड़क पहले भी अच्छे से नहीं बनी थी. मैंने कई बार अधिकारियों से बात कर कहा कि सड़क को अच्छे से बनवाया जाए. अब जब दोबारा यह सड़क बन रही है तो हमने देखा कि सिर्फ तारकोल को सड़क पर छिड़ककर अस्थायी रूप से बनाया जा रहा है. इसे लेकर हमने ठेकेदार को डांटा भी है.

उन्होंने बताया कि जब मैं गाड़ी से उतरा तो सड़क मेरे जूते से ही चिपक गई. जब मैंने जूता खींचा तो सड़क पर बिछी तारकोल सहित कंक्रीट के टुकड़े जूते से चिपक गए. एक तरह से सड़क उसी समय वहां से उखड़ गई. सड़क को अच्छे से बनाया जा रहा होता तो ऐसा नहीं होता.

Advertisement

'कहीं तो कमीशन मत खाओ'
विधायक ने कहा कि इस तरह का काम करने का फायदा ही नहीं है. ऐसा ही किया जाता रहेगा तो सड़क को बार-बार बनाने की जरूरत पड़ती रहेगी. एक ही बार में अच्छे से सड़क को बनाना चाहिए ताकि यह सालों साल चले. हम अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे और पूछेंगे कि ऐसा काम क्यों करवाया जा रहा है? उन्होंने अधिकारियों पर कमीशन खाने का आरोप भी लगाया. कहा कि कहीं तो कमीशन खाने से परहेज करो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement