उत्तर प्रदेश के बांदा में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करने वाली महिला कांस्टेबल खुद दहेज उत्पीड़न की शिकार हो गई. महिला कांस्टेबल ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसपी को आपबीती बताई. जिसके बाद दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत कई धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई.
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हैं, न मिलने पर मारपीट करते हैं, इतना ही नहीं एक दिन ड्यूटी के दौरान उसके पति ने भी मारपीट की. पति फोन पर जान से मारने की धमकी देता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला कांस्टेबल ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया
शहर कोतवाली की यह महिला सिपाही कोर्ट की सुरक्षा में तैनात है. उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी के ढाई साल पूरे हो गए हैं और एक बेटी भी है. ससुराल वाले पिछले ढाई सालों से दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करते हैं. पति और अन्य ससुरावाले फोन पर गंदे गंदे मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देते हैं. उसने यह भी बताया कि हाल ही में 15 जून को वो कोर्ट की सुरक्षा में डयूटी पर तैनात थी, उसी दौरान पति मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत उसने चौकी में की.
पुलिस ने मारपीट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया
ससुरावालों की प्रताड़ना और धमकियों से पीड़ित महिला कांस्टेबल डरी हुई है. उसने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरा मामला सुनने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता