UP: कुशीनगर में 10वीं की छात्रा की घर में घुसकर हत्या, हमलावरों ने काट दिया गला

कुशीनगर में 10वीं की छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई. जब घर के लोग छठ पूजा के लिए गए हुए थे और छात्रा अपने पिता के साथ घर पर सो रही थी, तभी हमलावरों ने घर में घुसकर छात्रा का गला काट दिया और उसके पिता पर भी हमला कर दिया.

Advertisement
कुशीनगर में छात्रा की गला काटकर हत्या (सांकेतिक फोटो) कुशीनगर में छात्रा की गला काटकर हत्या (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 10वीं कक्षा की एक छात्रा की घर में सोते समय हत्या कर दी गई. इस वारदात को नकाबपोश हमलावरों ने अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात जब प्रिया सिंह और उनके पिता जयनारायण सिंह अपने नौका टोला इलाके के घर में सो रहे थे और परिवार के अन्य लोग छठ पूजा समारोह के लिए बाहर गए हुए थे. उसी समय नकाबपोश हमलावरों ने कथित तौर पर घर में घुसकर प्रिया सिंह का गला काट दिया और उनके पिता पर भी धारदार हथियार से हमला किया.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमले में जयनारायण सिंह के हाथों में चोटें आईं और जब व्यक्ति ने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए. कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और प्रिया सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

UP: कुशीनगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, भतीजी से छेड़छाड़ की FIR करने जा रहा था थाने
 

तीनों नामजद आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

लिखित शिकायत के आधार पर, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था - केश्वर सिंह (48), मदन सिंह (40) और किशोर कुशवाह (40). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि इन तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement