KFC in Ayodhya: अयोध्या में खुल सकता है केएफसी, लेकिन शर्त यह है… 

अयोध्या में रोजाना देशभर से करीब दो लाख भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को खाने-पीने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देशी-विदेश कंपनियों के आउटलेट्स खुल रहे हैं. देशी व्यंजनों के अलावा पिज्जा-पास्ता की दुकानें भी यहां खुल रही हैं. इसी कड़ी में केएफसी भी यहां अपना आउटलेट खोलना चाहता है. 

Advertisement
अयोध्या में KFC को शाकाहारी नीति का पालन करना होगा. अयोध्या में KFC को शाकाहारी नीति का पालन करना होगा.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी. इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से यहां देशभर से आने वाले भक्तों की खंख्या पांच लाख तक पहुंच गई थी. तब से अयोध्या में भारी संख्या में राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि यहां कई मल्टीनेशनल ब्रांड अपने आउटलेट्स खोलना चाहते हैं.

Advertisement

अब अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) भी अपनी दुकान खोलने के लिए प्रयास कर रहा है. इस मामले में अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि KFC समेत जितने भी ब्रांड हैं, वे अयोध्या में अपना आउटलेट खोल सकते हैं. उनका स्वागत है. मगर, अयोध्या का वह क्षेत्र जहां नॉनवेज और शराब के परोसने और बिक्री पर प्रतिबंध है, वहां अपने आउटलेट खोलते हैं, तो उनको अपने मेन्यू में बदलाव करना होगा.

शाकाहारी नीति का करना होगा पालन- डीएम 

डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अयोध्या के प्रतिबंधित इलाकों में KFC नॉनवेज आइटम सर्व नहीं कर सकेगा. अयोध्या के बाकी क्षेत्र में आउटलेट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वहां वह अपने मांसाहारी उत्पाद भी भेज सकते हैं. बताते चलें कि अमेरिकी केएफसी अपने चिकन के लिए जानी जाती है. मगर, यदि उसे अयोध्या में अपने आउटलेट खोलने हैं, तो यहां की शाकाहारी नीति का पालन करना होगा.

Advertisement

अयोध्या में खुल गई हैं पिज्जा-पास्ता की दुकानें 

गौरतलब है कि पंच कोसी परिक्रमा यानी 15 किलोमीटर के दायरे में राम मंदिर से जुड़ी पावन जगहों पर मांसाहार और शराब की बिक्री पर बैन लगाया गया है. अयोध्या में रोजाना औसतन 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लिहाजा, यहां बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है. देशी व्यंजनों के साथ पिज्जा, पास्ता की दुकानें भी यहां काफी संख्या में खुल गई हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement