CM योगी के बाद अखिलेश पर केशव मौर्य का तंज, बोले- 2027 में भी नहीं पूरा होगा सपाइयों का सपना, BJP ही वर्तमान और भविष्य

सीएम योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत का घमंड हो गया है, इसे 2027 में जनता चकनाचूर कर देगी. 

Advertisement
सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

यूपी की सियासत में आज का दिन काफी गर्म रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. जिसके बाद दोनों ही तरफ के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. इस कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत का घमंड हो गया है, इसे 2027 में जनता चकनाचूर कर देगी. 

Advertisement

दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मुड़ जाएगा. जिसपर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है. दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य का बयान 

अखिलेश के 2027 में सपा की सरकार बनने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तंज कसा. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, परंतु 2017 और 2022 की तरह 2027 में भी पूर्ण नहीं होगा और सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस के मोहरा श्री राहुल गांधी के दरबारी श्री अखिलेश यादव समझ लें कि बीजेपी ही वर्तमान है, बीजेपी ही भविष्य है. 

Advertisement

केशव मौर्य ने आगे कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव में मिली जीत का घमंड हो गया है, जिसे 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता चकनाचूर कर देगी. 

इससे पहले भी केशव मौर्य ने सपा पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि "सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है. सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफ़ेद जालीदार टोपी. इन दोनों टोपियों की बीच झूलती है सपा. 2027 में 2017 दोहरायेंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement