यूपी की सियासत में आज का दिन काफी गर्म रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. जिसके बाद दोनों ही तरफ के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. इस कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत का घमंड हो गया है, इसे 2027 में जनता चकनाचूर कर देगी.
दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मुड़ जाएगा. जिसपर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है. दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
अखिलेश के 2027 में सपा की सरकार बनने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तंज कसा. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, परंतु 2017 और 2022 की तरह 2027 में भी पूर्ण नहीं होगा और सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस के मोहरा श्री राहुल गांधी के दरबारी श्री अखिलेश यादव समझ लें कि बीजेपी ही वर्तमान है, बीजेपी ही भविष्य है.
केशव मौर्य ने आगे कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव में मिली जीत का घमंड हो गया है, जिसे 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता चकनाचूर कर देगी.
इससे पहले भी केशव मौर्य ने सपा पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि "सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है. सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफ़ेद जालीदार टोपी. इन दोनों टोपियों की बीच झूलती है सपा. 2027 में 2017 दोहरायेंगे."
aajtak.in