'हैलो, आपने KBC में महंगी कार जीती है', फोन आते ही युवक के लुट गए 8 लाख रुपये

झांसी में KBC के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. कार जीतने का झांसा देकर ठगों ने मऊरानीपुर निवासी शिवम सोनी से 7.96 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने रजिस्ट्रेशन, टैक्स और सेफ्टी चार्ज के नाम पर पैसे वसूले. पीड़ित ने साइबर थाना झांसी में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
KBC के नाम पर युवक से ठगी (Photo: Screengrab) KBC के नाम पर युवक से ठगी (Photo: Screengrab)

अजय झा

  • झांसी,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के नाम पर ठगों ने एक युवक से लगभग आठ लाख रुपये की ठगी कर ली. कार जीतने का झांसा देकर ठगों ने पीड़ित की सालों की मेहनत की कमाई कुछ ही दिनों में उड़ा दी. पीड़ित युवक ने साइबर थाना झांसी में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

कार जीतने के नाम पर ठगी

दरअसल मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बैलाई इलाके में रहने वाले 30 साल के शिवम सोनी 23 अगस्त 2025 को साइबर ठगों के जाल में फंस गए. शिवम के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने पहले खुद को KYC विभाग और फिर KBC टीम का कर्मचारी बताते हुए कहा कि शिवम ने एक महंगी कार जीती है. ठग ने उनसे पूछा कि वह कार लेना चाहते हैं या उसके बदले नकद पैसे उन्हें चाहिए.

शिवम ने कार के बजाय नकद राशि लेने की इच्छा जताई. इसके बाद ठगों ने कागजी कार्रवाई, रजिस्ट्रेशन और कार्ड शुल्क के नाम पर पहले 1500 रुपये जमा करवाए. इसके बाद कभी सेफ्टी फीस, कभी सिक्योरिटी चार्ज और कभी टैक्स के नाम पर लगातार पैसे मांगे जाते रहे.

Advertisement

ठगों ने करीब आठ लाख रुपये का लगाया चूना

ठगों की बातों में आकर शिवम ने पहले 13 हजार रुपये, फिर एक ही दिन में करीब 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने भरोसा दिलाया कि अगली सुबह पूरी इनामी राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी लेकिन जब तय समय पर पैसे नहीं आए और शिवम ने संपर्क किया, तो ठगों ने नया बहाना बनाते हुए कहा कि रकम 'सेफ्टी लॉकर' में फंसी है, जिसे रिलीज कराने के लिए और पैसे जमा करने होंगे.

अपनी जमा पूंजी डूबने के डर से शिवम और अधिक फंसते चले गए. उन्होंने अपने एसबीआई खाते और अपनी मां के खाते से मिलाकर कई बार में कुल 7,96,200 रुपये ठगों को भेज दिए. कुछ समय बाद कॉल बंद हो गई और तब शिवम को एहसास हुआ कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ठगी का पता चलते ही शिवम साइबर क्राइम थाना झांसी पहुंचे. उनके छोटे चचेरे भाई की ओर से पहले ऑनलाइन शिकायत की गई थी. इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को शिवम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज पुलिस को सौंपते हुए ठगी गई रकम की बरामदगी की मांग की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement