मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से किया विवाह, शिबा बनी कोमल, मंदिर में शादी, तहसील में हंगामा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक प्रेम विवाह ने मजहबी बवाल खड़ा कर दिया. सैनी कोतवाली क्षेत्र बनपुकरा गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती शिबा खान ने गरई गांव के रहने वाले हिंदू युवक रोहित कुमार से प्रेम विवाह किया.

Advertisement
लाल साड़ी में बैठी लड़की, सामने खड़े परिजन लाल साड़ी में बैठी लड़की, सामने खड़े परिजन

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक प्रेम विवाह ने मजहबी बवाल खड़ा कर दिया. सैनी कोतवाली क्षेत्र बनपुकरा गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती शिबा खान ने गरई गांव के रहने वाले हिंदू युवक रोहित कुमार से प्रेम विवाह किया. शिबा ने न सिर्फ अपना नाम बदला, बल्कि हिंदू धर्म अपनाकर अब कोमल बन गई हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया और सोमवार को सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने पहुंचे. लेकिन यहां पहुंचते ही मामला गरमा गया. 

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील पहुंचे
लड़की के परिजन भड़क उठे और विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी तहसील परिसर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला. हालात को शांत किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. 

सुरक्षा घेरे में दिलाया गया बयान
सुरक्षा घेरे में ही प्रेमी युगल ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया. कोमल ने साफ शब्दों में कहा हम दोनों बालिग हैं. हमने अपनी मर्जी से विवाह किया है. किसी के दबाव में नहीं हैं. देर शाम मजिस्ट्रेट ने मुस्लिम लड़की की इच्छा और उम्र को ध्यान में रखते हुए उसे रोहित को सुपुर्द कर दिया.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष और जिला सहमंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समाज के सामने अंतर धार्मिक प्रेम विवाहों को लेकर ज्वलंत सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या वाकई प्यार की कोई जाति, धर्म या मजहब नहीं होता, या फिर हमारा समाज अब भी उन पुरानी दीवारों से घिरा है, जिनके बाहर जाने की आज भी इजाज़त नहीं है.

ASP ने दी जानकारी
मामले में ASP राजेश सिंह ने बताया कि थाना सैनी क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम लड़की को लेकर इसी महीने 11 जून को उसके परिजन गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं कि लड़की गायब हो गई है. कल लड़की रोहित नाम के लड़के के साथ थाने आई. उसने बताया कि हम लोग बालिग हैं. हम लोगों ने शादी कर लिया है. वहां एसडीएम के समक्ष पेश कराया गया तो वहां उसका बयान हुआ. एसडीएम के आदेश पर वह अपने तथा कथित पति के साथ चली गई. उसके परिजन जब सुने की लड़की आई है तभी उसे लेने आए थे. जिसको लेकर नाराजगी जताई गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement