परिजनों को सौंपा गया कश्मीरी शख्स, अयोध्या के राम मंदिर में की थी नमाज पढ़ने की कोशिश

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिए गए कश्मीर निवासी अहमद शेख को मानसिक बीमारी के मेडिकल प्रमाण मिलने पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अन्य कश्मीरी युवकों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला. सुरक्षा एजेंसियां अब भी सतर्क हैं.

Advertisement
शनिवार को हिरासत में लिया गया था शख्स. (Photo: ITG) शनिवार को हिरासत में लिया गया था शख्स. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने पर हिरासत में लिए गए कश्मीर के एक शख्स को पुलिस ने रविवार को उसके परिजनों को सौंप दिया. यह कदम तब उठाया गया जब परिवार ने शख्स के मानसिक रूप से बीमार होने के मेडिकल रिकॉर्ड पेश किए.

शनिवार को हिरासत में लिया गया था शख्स 
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले अहमद शेख को शनिवार को सुरक्षा बलों ने तब हिरासत में लिया था, जब वह मंदिर परिसर के भीतर नमाज पढ़ने की तैयारी करता हुआ देखा गया.

Advertisement

परिजनों ने दिखाई मेडिकल रिपोर्ट
सिटी के पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि अहमद शेख के परिवार वाले शनिवार शाम अयोध्या पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. परिवार ने इसके समर्थन में मेडिकल दस्तावेज भी सौंपे, जिसके बाद शख्स को उन्हें सौंप दिया गया.

कश्मीरी युवकों से भी हुई पूछताछ
इस मामले की जांच के तहत अयोध्या में शॉल बेच रहे कुछ कश्मीरी युवकों से भी पूछताछ की गई. पुलिस के मुताबिक उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. उनके पते की पुष्टि की गई और बाद में उन्हें उनका सामान लौटाकर छोड़ दिया गया.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, हालांकि इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement