यूपी के बस्ती जिले में कांवड़ियों का हुजूम जब नेशनल हाईवे के कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचा तो अचानक से बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते तोड़फोड़ और आगजनी से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खुद मोर्चा संभाला और कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान कांवड़ियों के सामने पुलिस अधिकारी हाथ जोड़े और विनती करते नजर आए.
दरअसल, पूरा मामला बीते सोमवार का है और हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी से शुरू हुआ. आरोप है कि एक मुस्लिम युवक के द्वारा राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी कर दी गई जिससे कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालु आक्रोशित हो गए. उन्होंने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. मगर वह कांवड़ियों के बवाल के सामने घुटने टेकते नजर आई. देखें वीडियो-
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्री आपस में राम मंदिर को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी. इसी टिप्पणी से कांवड़िये नाराज हो गए और युवक को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद कप्तानगंज थाने के एसएचओ कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास करते रहे. उन्होंने तत्काल ही आरोपी युवक को पकड़कर थाने भी भिजवा दिया. लेकिन इसी बीच आरोपी युवक के परिजन और परिचित वहां पहुंच गए, जिनसे कांवड़ियों की झड़प हो गई. तोड़फोड़ और पत्थरबाजी तक शुरू हो गई.
सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों ने आरोपी युवक के घर पर धावा बोल दिया. काफी कोशिश के बाद स्थानीय पुलिस को शांति स्थापित करने में सफलता मिली. करीब तीन घंटे के बाद मामला शांत हो सका. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.
बवाल की सूचना पर पहुंचे एसपी ने जब खुद मोर्चा संभाला और बवाल कर रहे कांवड़ियों से शांत रहने की अपील की तो किसी ने भीड़ में से एसपी की तरफ भी पत्थर फेंक दिया. पत्थर उनके साथ खड़े पुलिसकर्मी के चेहरे पर लगा और वह खून से लथपथ हो गया. इसके बाद भी एसपी कांवड़ियों के मान मनौव्वल में जुटे रहे. साथी पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर कांवड़ियों से निवेदन करते दिखे.
संतोष सिंह