'झूठ बोल रहे हैं मुख्यमंत्री...', कांवड़ियों को उपद्रवी बोले जाने के दावे पर सपा सांसद राम गोपाल यादव का पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिशों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यात्रा को आतंकवाद और अपराध से जोड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने सीएम योगी के बयान को झूठा बताया. योगी ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisement
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के दावे को खारिज किया. (Photo - ITG) सपा सांसद रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के दावे को खारिज किया. (Photo - ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ तत्व इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि आज कांवड़ यात्रा का मीडिया ट्रायल चल रहा है, जिसमें इसे उपद्रवी और आतंकवादी तक बताया जा रहा है. उनके बयान को समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने झूठ करार दिया है.

Advertisement

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. ऐसा कोई नहीं कह रहा. कांवड़ियों में हमारे ज्यादा समर्थक हैं..." इससे पहले सीएम योगी ने कहा था, "कांवड़ यात्रियों को अपराधी और आतंकवादी तक करार दिया जाता है." उनका कहना था कि ये वही लोग हैं जो जनजातीय समाज को भड़काते हैं और भारत के खिलाफ हर स्तर पर साजिश रचते हैं.

यह भी पढ़ें: मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल... हेलिकॉप्टर से लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बोले- कानून हाथ में न लें

कांवड़ियों से कानून हाथ में न लेने की अपील

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर हो रही इन गतिविधियों पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कांवड़ संघों से अपील की कि वे ऐसे उपद्रवियों को पहचानें और उन्हें यात्रा से दूर रखें. उन्होंने कहा, "अगर कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कांवड़ को अपवित्र करता है या आपकी आस्था से खिलवाड़ करता है तो कानून को हाथ में न लें, पुलिस को सूचना दें, प्रशासन उनसे निपटेगा.”

Advertisement

यात्रा के बाद उपद्रव करने वाले लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे- CM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार, NGOs और सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं इस यात्रा के लिए अच्छी तैयारियां कर रही हैं. उन्होंने कांवड़ियों के सामाजिक समरसता के भाव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी साधना में भक्ति का भाव झलकता है और यही हमारी संस्कृति की पहचान है.

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में बेसबॉल, हॉकी पर पाबंदी, मारपीट की घटनाओं के बाद प्रशासन का फैसला

सीएम योगी ने दोहराया कि जो लोग कांवड़ यात्रा के नाम पर उपद्रव फैलाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, "हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं और यात्रा के बाद ऐसे लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement