कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में हाईलेवल बैठक, चार राज्यों के अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा

मेरठ में हुई हाईलेवल बैठक में यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की रणनीति बनाई. खाने की शुद्धता, महिला सुरक्षा, सड़कों की मरम्मत और डीजे की ऊंचाई-ध्वनि स्तर समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. प्रशासन का पूरा ध्यान श्रद्धालुओं की आस्था, सुविधा और सुरक्षा पर है.

Advertisement
कावंड़ यात्रा को लेकर हाईलेवल बैठक कावंड़ यात्रा को लेकर हाईलेवल बैठक

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

सावन महीने में शुरू हो चुकी कांवड़ यात्रा को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हाईलेवल बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह, डीजीपी राजीव कृष्ण सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप बनाना था.

बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि कांवड़ मार्ग पर नो नॉनवेज स्कीम लागू रहेगी और खाने की शुद्धता की जांच का अधिकार केवल FSSAI को होगा. सभी ढाबों और शिविरों पर QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे कांवड़ यात्री मालिक और कर्मचारियों की जानकारी देख सकें.

Advertisement

कांवड़ यात्रा को लेकर हाईलेवल बैठक

महिला कांवड़ियों के लिए अलग कैंप और सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, ट्रेन की छत पर चढ़ने पर रोक और खानपान की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई. डीजीपी ने कहा कि डीजे की आवाज 75 डेसिबल से अधिक और ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोही सख्त कार्रवाई

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हर किलोमीटर पर पुलिस बल की तैनाती और सभी राज्यों के अधिकारियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है, ताकि तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement