कानपुर: महिला ने बेटों के साथ मिलकर की प्रधान पति की हत्या, फिर झाड़ियों में छिपाया शव, ऐसे खुला राज?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला ने दो बेटों के साथ मिलकर अपने प्रधान पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया. फिर खुद थाने पहुंचकर FIR भी दर्ज करा दी. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement
पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की हत्या. (Photo: Screengrab) पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की हत्या. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर प्रधान पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर से 500 से 700 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी. हालांकि, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो महिला और उसके दोनों बेटों पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में पूछताछ की और हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर थाना शिवली में एक शिव देवी नाम की महिला अपने दो बेटों के साथ आई और उसने कहा कि उनके पति जो संबलपुर के ग्राम प्रधान हैं. जिनका नाम प्रेम नारायण हैं और उम्र लगभग 50 वर्ष है. प्रेम रविवार रात से कहीं गायब हैं. हालांकि पुलिस ने जब सभी से पूछताछ शुरू किया तो कुछ शक हुआ.

यह भी पढ़ें: 12 बिस्वा जमीन के लालच में ट्रिपल मर्डर... बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप और बहन को काट डाला, गाजीपुर हत्याकांड की पूरी कहानी

इसी क्रम में गहन पूछताछ करने में यह तथ्य सामने आया की ग्राम प्रधान प्रेम नारायण नशे का सेवन करते थे. इसका विरोध उनके परिवारी जन करते थे. रविवार को जब प्रेम नारायण नशे का सेवन करके आए तो उनकी पत्नी शिव देवी और पुत्र रवि और रंजीत ने उनसे मारपीट की. इसी दौरान प्रेम नारायण का तीनों ने मिलकर गला दबा दिया. जिससे प्रेम नारायण की मौत हो गई.

Advertisement

हत्या के बाद सभी लोगों ने शव को छिपाने और घटना को दबाने की नीयत से मोटरसाइकिल में प्रेम नारायण के शव को रखकर 500 से 700 मीटर की दूरी पर झाड़ियां में फेंक दिया. कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि फिलहाल हत्या के मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 

(इनपुट- तनुज अवस्थी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement