Kanpur: मंदिर में घुसकर चोर ने पहले भगवान को जल चढ़ाया, फिर कलश चुराकर हो गया फरार, Video

UP News: कानपुर (Kanpur) के नवाबगंज स्थित एक शिव मंदिर में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक चोर पहले मंदिर में घुसा और भगवान पर जल चढ़ाया. इसके बाद कलश चोरी कर फरार हो गया. यह घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
मंदिर में घुसा चोर. (Video Grab) मंदिर में घुसा चोर. (Video Grab)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने मंदिर में घुसकर पहले भगवान शिव को जल चढ़ाया, इसके बाद वह कलश लेकर मंदिर से फरार हो गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र के एक मंदिर का है. यहां रात के समय एक चोर स्कूटी से अपने साथी के साथ मंदिर पहुंचा. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर ने सबसे पहले मंदिर का गेट खोला और मंदिर में रखे कलश का जल भगवान पर अर्पित किया.

Advertisement

यहां देखें Video

इसके बाद मंदिर में चोर कुछ देर तक भगवान के दर्शन करता रहा, फिर उसके बाद उसने मंदिर में रखे एक घंटे को चुराने की कोशिश की. उसने जेब से कटर निकाला और घंटे की जंजीर काटने लगा, लेकिन जंजीर नहीं कट सकी.

इसके बाद चोर ने मंदिर में रखे कलश को चुराने का फैसला किया. उसने कलश में बचे जल को भगवान पर चढ़ाया और फिर कलश बैग में रख लिया. इसके बाद वह मंदिर से निकल गया. इसी के साथ जाते-जाते मंदिर का चैनल बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: Meerut: मंदिर में घुसा, देवताओं को प्रणाम किया, फिर मूर्ति झोले में भरकर हुआ फुर्र, VIDEO

इस घटना के बारे में तब पता चला, जब मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र का कहना है कि नवाबगंज पुलिस को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूटी के नंबर को ट्रेस कर जल्द ही चोर का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस चोर और उसके साथी की पहचान करने में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement