भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा तो 22 जनवरी को अयोध्या में होगी. लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश के हर शहर और हर गांव में राम मंदिर अयोध्या वाली प्रिंटेड साड़ियों की धूम मच गई है. कानपुर के थोक कपड़ा मंडी में तो आलम ऐसा है कि लोगों की डिमांड पूरी करने में काफी मुश्किल आ रही है. कारण है माल की कमी.
बता दें, कानपुर का कपड़ा मंडी बाजार, उत्तर भारत का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है. यहां स्थित कृष्णा दूल्हा घर दुकान के मालिक की मानें तो 15 दिन के अंदर ही 10 हजार से ज्यादा साड़ियों के ऑर्डर उन्हें मिल चुके हैं. लेकिन अब ऑर्डर को पूरा करने में मुश्किल आ रही है. सभी लोग श्री राम प्रिंटेड साड़ी की डिमांड तो कर रहे हैं लेकिन माल की कमी के कारण उन्हें दिक्कत आ रही है.
सैकड़ों साल पुराने इस कपड़ा बाजार से कई प्रदेशों में भी माल सप्लाई किया जाता है. यहां पर राम मंदिर को लेकर पूरा उत्साह है और यह उत्साह कपड़े की दुकानों में भी देखा जा रहा है.
कृष्णा दूल्हा घर के मालिक कृष्ण अग्रवाल का कहना है अभी तक हम 10000 से ज्यादा साड़ियों के आर्डर ले चुके हैं काफी माल सप्लाई कर चुके हैं. लेकिन माल की कमी हो गई है. हम लोग फुटकर माल नहीं बेचते हैं. लेकिन महिलाओं का साड़ी के प्रति क्रेज और उनकी आस्था देखकर हम उनको फुटकर में भी साड़ियां दे रहे हैं.
रंजय सिंह