कानपुर: सिपाही ने की छेड़छाड़ और मांगा फोन नंबर, युवती कॉलर पकड़कर चौकी तक ले गई, Video

कानपुर में एक पुलिसकर्मी पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. महिला ने विरोध किया तो आरोपी सिपाही का कॉलर पकड़कर उसे थाने तक घसीट लाई. वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर ने आरोपी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच एसीपी के नेतृत्व में चल रही है.

Advertisement
कांस्टेबल ने युवती से की छेड़छाड़ (Photo: Screengrab) कांस्टेबल ने युवती से की छेड़छाड़ (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है. शहर में एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही ने उसका पीछा किया, अभद्र व्यवहार किया और फोन नंबर मांगने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया तो उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए नेमप्लेट निकालकर जेब में रख ली. 

Advertisement

गुस्साई महिला ने मौके पर ही पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उसे गुरुदेव चौकी तक खींच लाई. वहां उसने हंगामा करते हुए न्याय की मांग की. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने वीडियो में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

पुलिसकर्मी ने महिला से की छेड़छाड़

महिला ने बताया कि उसकी बहन गोल चौराहा स्थित स्टांप पेपर लेने गई थी. तभी आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की और फोन नंबर मांगा. जब उसने इनकार किया तो वह लगातार पीछे-पीछे चलने लगा और अशोभनीय टिप्पणी करने लगा.

आरोपी पुलिसकर्मी हुआ निलंबित

पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे और समझौते का दबाव बना रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राम ठेके मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए हैं. आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा है कि वर्दी की आड़ में किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement