उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रिंसिपल ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने घर जाकर इसके बारे में बताया तो परिजनों ने स्कूल में आकर हंगामा किया. जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट में प्रिंसिपल को हटा दिया है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर के बिल्हौर इलाके के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा की दो महीने की फीस बकाया थी. स्कूल के प्रिंसिपल ने फीस न जमा होने की शिकायत करने के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया और उसके साथ अश्लीलता की. परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्ची से फीस जल्दी जमा करने के बाद कहा कि तुम्हारी फीस माफ कर देंगे. उसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. डरी सहमी बच्ची घर पहुंची तो उसने पिता को पूरी आपबीती बताई.
कानपुर: स्कूल से लौट रहीं नाबालिग बहनों से छेड़खानी, दबंग ने बीच सड़क थप्पड़ों से पीटा
पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को किया अरेस्ट
इसके बाद परिजनों ने स्कूल जाकर विरोध प्रदर्शन किया तो स्कूल के संचालक ने प्रिंसिपल को तुरंत बाहर कर दिया, लेकिन पेरेंट्स इससे संतुष्ट नहीं हुए. उनका कहना था कि जांच की जाए इससे पहले किन-किन बच्चों के साथ प्रिंसिपल ने बदतमीजी की. इसके बाद परिजनों ने बिल्हौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी का कहना है कि एक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के साथ छेड़खानी की बात सामने आई थी. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करके उसको गिरफ्तार किया गया है.
Madhya Pradesh: मदरसे में 6 साल की बच्ची से मौलाना ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया अरेस्ट
दो महीने में आधा दर्जन ऐसी घटनाएं
कानपुर में मासूम बच्चों के साथ छेड़खानी की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले एक स्कूल ड्राइवर ने मासूम बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की थी, जबकि इससे कुछ दिन पहले रावतपुर इलाके में एक वैन चालक ने नेवी की छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया था. हाल ही में एक मौलाना ने मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की थी. पिछले दो महीने में कानपुर के अलग-अलग इलाकों से इस तरह की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Kanpur: बच्ची से रेप का आरोपी 70 साल का मौलाना गिरफ्तार, पड़ोसियों ने रंगेहाथ था पकड़ा
रंजय सिंह