कानपुर: बहू को कमरा बंद करके सांप से डसवाते रहे, अंदर से वो चीखती रही, बाहर सब हंसते रहे

कानपुर में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने और सांप से कटवाने का मामला सामने आया है. यहां ससुराल वालों ने महिला को कमरे में बंद कर दिया और फिर उस पर सांप छोड़ दिया. जिसके बाद महिला को सांप ने डंस लिया.

Advertisement
दहजे की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को सांप से कटवाया. (Photo: Representational ) दहजे की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को सांप से कटवाया. (Photo: Representational )

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

कानपुर के कर्नलगंज इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उस पर सांप छोड़ दिया. सांप के काटने (Snake bitten) के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन परिवार के लोग उसे बचाने के बजाय तमाशा देखते रहे. गनीमत रही कि उसकी बहन मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई.

Advertisement

शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए बना रहे थे दबाव

पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर ताने मारना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. कुछ समय पहले मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन 5 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग पूरी न होने पर विवाद और बढ़ गया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में कत्ल, बांदा ले जाकर फेंकी लाश... दूसरी गर्लफ्रेंड के कहने पर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, दिल दहला देगा ये कांड

काटता रहा सांप, बाहर खड़े होकर सब उड़ाते रहे सांप

रिजवाना ने बताया कि 18 सितंबर को रेशमा को एक पुराने कमरे में बंद कर नाली से सांप छोड़ दिया गया. देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. वह दर्द से चीखती रही, बावजूद इसके घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर हंसी उड़ाते रहे. किसी तरह रेशमा ने मोबाइल से बहन को फोन किया. बहन के पहुंचने पर उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

माता-पिता, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शहनवाज, उसके माता-पिता, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement