कानपुर में सबमर्सिबल लगने की खुशी में चला दी गोलियां, हुई जेल

कानपुर के सनिगवां इलाके में एक युवक ने नया सबमर्सिबल लगने की खुशी में खुलेआम तमंचे से फायरिंग कर दी. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी सुरेंद्र सिंह ने शराब के नशे में यह हरकत की थी.

Advertisement
खुलेआम तमंचे से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार खुलेआम तमंचे से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनिगवां इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने प्लॉट पर नया सबमर्सिबल लगने की खुशी में शराब के नशे में तमंचे से खुलेआम फायरिंग कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आरोपी की पहचान गांधी ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने नए प्लॉट पर काम के लिए पानी मांगा था लेकिन पड़ोसी ने देने से मना कर दिया. इसके बाद सुरेंद्र ने खुद का सबमर्सिबल लगवा लिया. उसी की खुशी में मंगलवार रात वह शराब के नशे में फायरिंग करने लगा.

Advertisement

सबमर्सिबल लगने की खुशी में शख्स ने की फायरिंग

वीडियो में सुरेंद्र मुंह में सिगरेट लगाए फिल्मी अंदाज में फायरिंग करता दिख रहा है. वीडियो में वह गाली-गलौज करते हुए भी नजर आता है. किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वायरल वीडियो को भी केस का हिस्सा बनाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement