कानपुर में अकाउंटेंट के घर में मिली 10 लाख की शराब, कहां से आईं इतनी पेटियां, पुलिस कर रही जांच

चुनावी मौसम के बीच यूपी का कानपुर (Kanpur) में एक अकाउंटेंट (accountant) के घर में दस लाख रुपये कीमत की शराब मिली है. यहां पेटियों में 300 बोतलें रखी थीं. पुलिस ने इनपुट के आधार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी शराब इकट्ठी करने के पीछे मकसद क्या था.

Advertisement
कानपुर में पुलिस ने पकड़ी शराब. कानपुर में पुलिस ने पकड़ी शराब.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक अकाउंटेंट (accountant) के घर में दस लाख रुपये कीमत की शराब मिली है. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर शराब की इतनी पेटियां कहां से आईं. इतनी शराब इकट्ठी करने के पीछे मकसद क्या था. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि इस समय चुनावी माहौल है. ऐसे में पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर बीती रात मकड़ी खेड़ा इलाके में छापा मारकर एक घर से 10 लाख की शराब बरामद की. पुलिस का कहना है कि यहां अखिलेश्वर नाम के अकाउंटेंट के घर में यह शराब रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौशांबीः हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 55 लाख की शराब पकड़ी, नए साल पर खपाने की थी तैयारी

पुलिस ने शराब की जो पेटियां बरामद की हैं, उनमें अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें रखी हुई थीं. चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस टीमें पूरे शहर में सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही हैं.

कार्रवाई को लेकर एसीपी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

एसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. चुनावी माहौल के बीच इतनी शराब किस मकसद से इकट्ठी की, इसको लेकर अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement