उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दिन पहले खबर आई थी कि एक नाबालिक लड़की के घर में सिंदूर की डिब्बी और तमंचा लेकर पहुंचे युवक के जबरदस्ती शादी करने की धमकी से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड किया था. अब उस मामले में पुलिस की तरफ से नया खुलासा हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक गुलशन की धमकी से परेशान होकर ही हमारी बेटी ने सुसाइड किया है क्योंकि वह जबरदस्ती उससे शादी करना चाहता था.
पुलिस ने सुसाइड के बाद जो जांच की उसमें पता चला है की लड़की ने सुसाइड करने से पहले आरोपी लड़के गुलशन को 22 फोन किए थे. इसमें कुछ फोन उसने रिसीव किए थे, बाकी उसने रिसीव नहीं किए थे. इधर घर वालों ने लड़की की शादी भी तय कर दी थी जो नवंबर में होनी थी.
पुलिस को मालूम हुआ कि लड़की ने सुसाइड करने से पहले अपनी हथेली में लिखा था- आई मिस यू सोना. साथ ही आरोपी गुलशन का फोन नंबर भी लिखा था. पुलिस का कहना है इससे साबित होता है की लड़की का उसे प्रेम संबंध था.
गोविंद नगर की रहने वाली 17 साल की लड़की ने घर में सुसाइड किया था. उसी दिन शाम को मोहल्ले का रहने वाला गुलशन लड़की के घर पर एक सिंदूर की डिब्बी फेंक गया था. घर वालों ने आरोप लगाया था कि गुलशन ने धमकी दी थी . वह तमंचा लेकर आया था और कहा था कि तुझको मुझसे ही शादी करनी होगी. यह सिंदूर लगा ले नहीं तो तेरे भाई को तमंचे से गोली मार दूंगा. इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी लड़के गुलशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली.
इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप सिंह का कहना है आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में लड़की के पिता और माता का कहना था की लड़का मेरी दुकान पर आता था. तभी उसने मेरी लड़की को धमका कर अपने चंगुल में फंसाया और जबरदस्ती उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. यह बयान लड़की के मां-बाप ने मीडिया में भी दिए थे. लड़की ने अपने घर में 5 जुलाई को रात में सुसाइड किया था. इस मामले में पुलिस का कहना है पिता की एप्लीकेशन पर आरोपी लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है.
रंजय सिंह