UP: हजारों लोगों ने ऑनलाइन जमा किया था बिजली का बिल, विभाग को नहीं पता कहां गया पैसा

कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लोगों द्वारा जमा किए गए बिजली के बिल का डेढ़ करोड़ रुपया गायब है. बैंक या बिजली विभाग को पता ही नहीं कि ये पैसा कहां चला गया. इस पर बिजली विभाग ने बैंक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यहां लोगों द्वारा बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान के डेढ़ करोड़ रुपये गायब हो गए हैं. इस मामले में जब बैंक अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा किसी दूसरे अकाउंट में जमा हुआ है. ये सुनकर केस्को के अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत से केस्को का डेढ़ करोड़ रुपया किसी और बैंक में ट्रांसफर कर दिया. केस्को के अधिशासी अभियंता आईटी सेल और वरिष्ठ लेखाधिकारी का कहना है कि बैंक के अधिकारियों ने मिलीभगत से पैसे हड़पने की मंशा के साथ ये पैसा किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है.

1731 उपभोक्ताओं ने जमा किए थे 1 करोड़ 48 लाख रुपये

केस्को के मुताबिक, 1731 बिजली उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 48 लाख रुपये जमा किए थे. मगर, बैंक यह पैसा केस्को के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया. जब बैंक से सवाल किया तो कोई सही जवाब नहीं मिला.

पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटा केस्को

इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस्को ने कंप्लेंट दी है. जांच चल रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले के सामने आने के बाद केस्को ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने भी शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement