कानपुर में लूट के बाद 71 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, नकदी और जेवरात ले गए बदमाश

यूपी में कानपुर के रामबाग इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थीं और उनके पति बाजार गए हुए थे. बदमाश नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab) घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

यूपी में कानपुर के रामबाग क्षेत्र में लूट और हत्या की वारदात सामने आई है. यहां बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर लूट के दौरान हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. बजरिया और सीसामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार पांडेय और एसीपी अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 71 वर्षीय प्रेमलता मिश्रा के रूप में हुई है, जो अपने पति सुनील कुमार मिश्रा के साथ रहती थीं. घटना उस वक्त हुई, जब सुनील कुमार बाजार से आम लाने के लिए बाहर गए थे. घर में सिर्फ प्रेमलता मौजूद थीं. जब सुनील कुमार करीब दो घंटे बाद लौटे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसके बाद ऊपर जाकर देखा तो प्रेमलता अचेत पड़ी थीं. पास जाकर देखने पर उन्होंने पत्नी को मृत अवस्था में पाया. उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी और फिर पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: बिहार में 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 9 हत्याएं... जादू-टोना, पारिवारिक विवाद और लूटपाट बना खूनी वजह

प्रेमलता मिश्रा चलने-फिरने में असमर्थ थीं और हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने अलमारी तोड़कर घर से करीब दो लाख रुपये नकद और चार लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. मृतका के गले से सोने की चेन, कान की बालियां और अंगूठी भी गायब थीं. मृतका के बड़े बेटे लखनऊ में कोचिंग चलाते हैं, जबकि छोटा बेटा इंग्लैंड में इंजीनियर है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement

एसीपी के मुताबिक, शव पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट नहीं है. मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement