UP: स्किल ट्रेनिंग के नाम पर धर्मांतरण का गंदा खेल, 6 हजार का लालच, बाइबिल का पाठ

कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक बड़े धर्मांतरण नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 'नवाकांती सोसाइटी' से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि संस्था गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को लालच और दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही थी. पुलिस ने एसआईटी गठित कर पूरे नेटवर्क, फंडिंग और अन्य कड़ियों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश (Photo: Screengrab) धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश (Photo: Screengrab)

तनुज अवस्थी

  • कानपुर देहात,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में धर्मांतरण से जुड़े एक नेटवर्क का खुलासा होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में संचालित 'नवाकांती सोसाइटी' नामक संस्था पर आरोप है कि वह वर्षों से गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और नेटवर्क की गहराई से जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

तीन गिरफ्तार, SIT जांच में जुटी

पूरा मामला उस वक्त सामने आया, जब राम भरोसे नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी. राम भरोसे का कहना है कि वह करीब दस सालों तक इस संस्था से जुड़ा रहा और उसे पहले ही धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया था. 

शिकायत में आरोप लगाया गया कि संस्था की ओर से पहले लोगों को सिलाई मशीन, ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग, हेयर कटिंग, स्किल डेवलपमेंट जैसे प्रशिक्षण के नाम पर जोड़ा जाता था. इसके बाद बैठकों के दौरान हैंडपंप, घरेलू उपकरण, रोजगार और आर्थिक सहायता का लालच दिया जाता था. कुछ लोगों को दूसरों को जोड़ने पर 6,000 प्रति महीने तक देने का प्रलोभन भी दिया गया.

स्किल ट्रेनिंग के नाम पर धर्म परिवर्तन ?

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि धीरे-धीरे इन बैठकों का स्वरूप बदल गया. सामान्य बातचीत के बाद बाइबल पाठ, प्रार्थना और धार्मिक शपथ कराई जाने लगी. कुछ बैठकों में विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की बात भी सामने आई है, जिससे पूरे नेटवर्क को लेकर संदेह और गहरा गया.

Advertisement

पीड़ितों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उन्हें धमकियां दी गईं और पैसे वापस करने का दबाव बनाया गया. दबाव और डर के माहौल से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेनियल शरद सिंह, हरिओम त्यागी और सावित्री शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी स्किल डेवलपमेंट सेंटर और विभिन्न क्लबों के जरिए लोगों को जोड़ते थे और धीरे-धीरे उन्हें धर्म परिवर्तन की ओर ले जाया जाता था.

इस मामले में एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है. एसआईटी गठित कर बैंक खातों, दस्तावेजों, साहित्य और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement