पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, भाई-बहन समेत परिवार के 4 लोगों की मौत, पांच दिन बाद घर में थी शादी

कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार देर रात पेड़ से टकरा गई. जिस कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पांच लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसा ड्राइवर के नींद में होने के कारण से बताया जा रहा है. हादसे में मारे गए एक युवक ती 28 नवंबर को शादी थी.

Advertisement
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत. सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.

सूरज सिंह

  • कानपुर देहात,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरुवार तड़के तेज रफ्तार अर्टिगा कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे. हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के पास देर रात दो बजे हुआ.

Advertisement

घटना की जानकारी पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. यहां से सभी को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी.

बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था. रात दो बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई.

घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया

हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, पारिवारिक दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मौत हो गई. जबकि चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement