'चट से गोली मार दूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा', कानपुर में BJP नेता ने डांसरों पर लुटाए नोट, मना करने वाले पर तानी पिस्टल

Kanpur News: कानपुर में भाजयुमो से जुड़े नेता अमितेश शुक्ला की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि शुक्ला ने स्टेज पर डांस कर रही डांसरों पर सरेआम नोट बरसाए और जब आयोजकों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement
BJP नेता ने कमेटी सदस्य के पेट पर अड़ाई पिस्टल.(Photo:Screengrab) BJP नेता ने कमेटी सदस्य के पेट पर अड़ाई पिस्टल.(Photo:Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

UP News: कानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां चल रही रामलीला के दौरान डांसरों पर रुपये लुटाने और विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी नेता अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना का 52 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
 
सचेंडी थाना इलाके का यह मामला है. यहां भौंती गांव में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. इसमें बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े अमितेश शुक्ला कार्यक्रम में पहुंचे थे. आरोप है कि मंचन के दौरान अमितेश शुक्ला ने कलाकारों और नृत्य कर रही डांसर पर सरेआम रुपये लुटाना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

जब रामलीला कमेटी के सदस्यों और आयोजकों ने अमितेश शुक्ला के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो वह आगबबूला हो गया. बात बढ़ने पर नेता ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और कमेटी के एक सदस्य के पेट पर अड़ा दी. 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को धमका रहा है और चिल्ला रहा है, "चट से गोली मारूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा." देखें Video:- 

इस घटना से रामलीला देखने आए लोगों में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया था. 

वायरल वीडियो के बाद आरोपी गिरफ्तार
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया. एडीसीपी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. 

Advertisement

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अमितेश शुक्ला को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अमितेश शुक्ला की भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement