उत्तर प्रदेश के कानपुर में मासूम जानवर की सरेआम बलि देने का मामला सामने आया है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जब एक महिला ने बलि दिए जाने का विरोध किया तो कथित पुजारी महिला को धमकी देने लगा. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है.
इस पूरे मामले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे छोटे से पशु को हाथ में लिए बलि देने की तैयारी कर रहा है. इस दौरान एक महिला ने देखा तो वह वहां पहुंची और जानवर को छोड़ देने की बात कही. इस पर कथित पुजारी महिला को वहां से जाने के लिए कहने लगा और साथ ही धमकी देने लगा.
यहां देखें वीडियो
यह मामला कानपुर के नौबस्ता इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में कथित पुजारी छोटे जानवर को हाथ में पकड़े उसकी बलि देने की तैयारी करता दिख रहा है. महिला के विरोध करने पर कथित पुजारी ने कहा कि जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता.
जब महिला ने बलि देने वाले कथित पुजारी से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम ललित वर्मा निवासी भैरमपुर गांव बताया. महिला ने जब पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही तो कथित पुजारी ने कहा कि मेरे नाम जाकर रिपोर्ट लिखा दो, इसी के साथ धमकी भी दी.
मामले को लेकर क्या बोले एसीपी?
वीडियो सामने आने के बाद कानपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और पुजारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि ग्राम भैरमपुर नौबस्ता में पासी समाज के लोगों में साल में एक बार कुल देवी को बलि देने की प्रथा है. उसी के क्रम में इन लोगों द्वारा बलि दी गई है. बलि देने वाले को नौबस्ता थाने लाया गया है. नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सिमर चावला