कानपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की हुई मौत, परिजनों ने किया हाइवे जाम

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए.

Advertisement
कानपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर कानपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. जिससे यातायात प्रभावित हो गया. हालांकि सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. साथ ही पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर झांसी नेशनल हाइवे पर हुआ.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 2 मई को 7:30 बजे शाम के करीब एक बस झांसी से कानपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अपाचे पर सवार तीन व्यक्ति भी हांसेमऊ अकबरपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच बस ने पीछे से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदलते समय एक्सीडेंट, कारों में लगी आग, दो लोगों के साथ एक पेट डॉग की मौत

सीओ भोगनीपुर संजय सिंह ने बताया कि एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना से गुस्साए युवकों के परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. जिससे कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. 

Advertisement

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया गया और जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

(इनपुट- तनुज अवस्थी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement