झांसी में बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाले दंपति को तलवार से काटकर मार डाला, फिर खुद पहुंच गया थाने

यूपी के झांसी में एक बुजुर्ग ने पड़ोसी दंपति की हत्या कर दी और खुद ही पुलिस थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि इनकी आपस में पुरानी रंजिश थी. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
झांसी में बुजुर्ग ने पड़ोसी दम्पति की हत्या कर दी (प्रतीकात्मक फोटो) झांसी में बुजुर्ग ने पड़ोसी दम्पति की हत्या कर दी (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

यूपी के झांसी से एक अजीब मामला सामने आया है. एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाले दंपति की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. जहां उसने दो लोगों की हत्या करने की बात कबूलते हुए सरेंडर कर दिया.  

Advertisement

तलवार से किया हमला

ये घटना मंगलवार सुबह की है. झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुटोरा में रहने वाला 40 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र कैलाश अपने घर के बाहर था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी वहां आया, जिसका मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी तलवार लेकर आया और उसने पुष्पेन्द्र पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: MP: नरसिंहपुर जिले में 5 पिल्लों की बेरहमी से हत्या, PETA इंडिया की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

जब पुष्पेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी संगीता उसे बचाने पहुंची तो उस पर भी तलवार से आरोपी ने हमला कर दिया. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी तलवार लेकर थाने पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस गांव पहुंची, जब तक पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की सांसें चल रही थी. उसे इलाज के लिए गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई बस हादसा: 9 दिन पहले ही ड्राइवर ने ज्वॉइन की थी नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या की FIR

परिजन ने कहा विवाद पता होता तो हम सचेत रहते 

मृतक दंपति के पिता कैलाश का कहना है कि हम खेत पर थे. तभी पता चला कि किसी ने उसके बेटे और बहू को तलवार से काटकर मार डाला है. आरोपी का नाम काशी प्रसाद है. उन्होंने कहा कि यदि विवाद पता होता तो हम सचेत रहते.

यह भी पढ़ें: दुर्ग: शराब पार्टी के दौरान झगड़ा, पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या

पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली

झांसी की एसएसपी सुधा सिंह का कहना है कि ग्राम कुटोरा में डबल मर्डर की सूचना सुबह मिली थी. इस सूचना पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि पति-पत्नी की मौत हो गई है. घटना में एक आरोपी का नाम प्रकाश में आया है. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक पुराना विवाद था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement