UP: माता मंदिर में चोरी, चढ़ाए जेवर चुराने के बाद चोर ने कान पकड़कर मांगी माफी- VIDEO

झांसी स्थित एक मंदिर की मूर्ति पर चढ़ाए गए जेवर को चुराने का मामला सामने आया है. इस चोरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें चोर चोरी के बाद जाते समय माफी मांग रहा है.

Advertisement
चोर ने मंदिर में चोरी करने के बाद मांगी माफी. (Photo: Ajay Jha/ITG) चोर ने मंदिर में चोरी करने के बाद मांगी माफी. (Photo: Ajay Jha/ITG)

अजय झा

  • झांसी,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में आस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक चोर ने पहले माता के मंदिर में चोरी की और फिर जाते-जाते मातारानी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे आस्था और अपराध के अजीब मेल के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement

चोरी के बाद मंदिर से निकलते समय मांगी माफी

मामला झांसी के गरौठा क्षेत्र स्थित गरौठा–मढ़ां रोड पर बने बड़ी माता मंदिर का है. जहां शनिवार रात अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और फिर माता के श्रृंगार में चढ़े कीमती जेवरात चुरा लिए.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में मासूम पर जुल्म, चोरी के शक में कपड़े उतरवाए, पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटा

सुबह जब श्रद्धालु रोजानना की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो टूटा हुआ ताला देखकर हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक साफ तौर पर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक ने नीले रंग की हुडी पहन रखी है और सिर पर कैप लगाए हुए है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मंदिर में प्रवेश करने के बाद एक-एक कर सभी मूर्तियों की तलाशी लेता है. इसके बाद वह मूर्तियों पर ढके गर्म कपड़ों को हटाता है, फिर एक मूर्ति से जेवर चुरा लेता है. सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आता है, जब चोरी करने के बाद युवक मंदिर से निकलने लगता है. जाते समय वह दो बार भगवान के सामने हाथ जोड़ता है, मानो प्रार्थना या माफी मांग रहा हो.

चर्चा का विषय बना वीडियो

यही दृश्य अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या चोर ने अपराध करने के बाद भगवान से माफी मांगी? वहीं जब इस मामले में गरौठा थाना प्रभारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 

लेकिन अभी तक मंदिर प्रबंधन या किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चोरी कितने मूल्य की हुई है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान और तलाश में जुटी हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement