Jhansi: स्पा सेंटर में महिलाओं-पुरुषों के बीच मारपीट, अर्धनग्न युवक का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित द कूल स्पा सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक युवक अर्धनग्न हालत में नजर आया. स्पा संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement
स्पा सेंटर में जमकर हुई मारपीट स्पा सेंटर में जमकर हुई मारपीट

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

झांसी शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित द कूल स्पा सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब कुछ लोग वहां पहुंचकर महिलाओं से भिड़ गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं. एक युवक अर्धनग्न हालत में भी नजर आ रहा है.

Advertisement

यह स्पा सेंटर हुमेरा नाम की महिला चलाती हैं. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवक और युवती पहले स्पा में काम करते थे लेकिन पांच महीने पहले उन्हें निकाल दिया गया था. अब वे जबरन वापस नौकरी पर रखने का दबाव बना रहे हैं.

स्पा सेंटर में हुई मारपीट

हुमेरा और स्पा कर्मचारी हैदर ने बताया कि आरोपी उन्हें धमकी देते हैं कि अगर नौकरी नहीं दी गई तो झूठे केस में फंसा देंगे. मना करने पर गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं. घटना के दौरान उनके पेट में लात मारी गई, जिसके बाद वे अस्पताल गए.

पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement